You are currently viewing शिक्षक नियोजन: छठे चरण के तीसरे राउंड तक मात्र 43 हजार अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 90 हज़ार से अधिक पदों के लिए चल रही है नियोजन की प्रक्रिया

शिक्षक नियोजन: छठे चरण के तीसरे राउंड तक मात्र 43 हजार अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 90 हज़ार से अधिक पदों के लिए चल रही है नियोजन की प्रक्रिया

  • Post author:
  • Post category:News
  • Post comments:0 Comments

बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. छठे चरण के तिसरे राउंड की काउंसलिंग में चार हजार आठ सौ 88 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. तीसरे राउंड में 12,495 पद के लिए काउंसलिंग हुई, जिसमें 4888 अभ्यर्थी चुने गए हैं.

बिहार में शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment In Bihar) के छठे चरण के थर्ड राउंड की काउंसलिंग में 4888 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. 17 जनवरी से 28 जनवरी तक चली काउंसलिंग के दौरान 12 हजार 495 पद के लिए काउंसलिंग हुई है. जिसमें 4888 अभ्यर्थी चुने गए हैं. इस तरह छठे चरण में अब तक 43 हजार अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. अब बाकी बचे अभ्यर्थियों को अगले महीने चौथे राउंड की काउंसलिंग का इंतजार है.

Leave a Reply